सीयूजे में एमबीए और एमए छात्रों के लिए चलाई प्लेसमेंट ड्राइव
जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जो अपने एमबीए और एमए अंग्रेजी छात्रों के लिए मूल्यवान कैरियर संभावनाएं प्रदान करता है। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन के मार्गदर्शन में एमए अंग्रेजी छात्रों के अलावा एमबीए- ट्रैवल एंड टूरिज्म, एमबीए एचआर और मार्केटिंग के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया है और इसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई है। छात्र स्वास्थ्य बीमा और यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्रों में करियर शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।
सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन ने अपने संदेश में कहा कि “हम अपने छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विविध अवसर प्रदान करने में विश्वास करते हैं। निवा बूपा और ईज़मायट्रिप के साथ यह साझेदारी छात्रों को प्रतिस्पर्धी पेशेवर परिदृश्य में सफलता के लिए तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। कैंपस ड्राइव में 15 छात्रों का चयन किया गया है और कुछ अन्य को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें उच्चतम पैकेज 4.62 लाख है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।