जम्मू के डीपीएल में सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत कांस्टेबलों का पाइपिंग समारोह आयोजित किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 19 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू में सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत कांस्टेबलों का पाइपिंग समारोह एसपी मुख्यालय जम्मू के कार्यालय में एक भव्य समारोह के दौरान आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसपी मुख्यालय जम्मू इरशाद हुसैन राथर और लेखा अधिकारी डीपीओ जम्मू कमल भगत ने पदोन्नत अधिकारियों को उनके नए रैंक प्रदान किए। पदोन्नत अधिकारी थे

सार्जेंट रोहित शर्मा सार्जेंट सुनील कुमार शर्मा सार्जेंट रोहित शर्मा सार्जेंट परवेज अहमद और सार्जेंट लखवीर सिंह । इस अवसर पर एसपी मुख्यालय जम्मू ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदोन्नति के साथ कार्यभार में अधिक जिम्मेदारी और चुनौतियां आती हैं और आशा व्यक्त की कि अधिकारी भविष्य में भी इसी जोश और उत्साह के साथ काम करते रहेंगे। उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रंगीन समारोह के दौरान नव पदोन्नत अधिकारियों ने पुलिस विभाग को उनकी अगली पदोन्नति देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी जोश और उत्साह के साथ काम करने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story