शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों ने शोपियां में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया
जम्मू,, 2 अक्टूबर (हि.स.)। शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों ने बुधावार काे शोपियां में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जिसमें सरकार द्वारा उनकी अनदेखी किए जाने पर निराशा व्यक्त की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें किसी भी स्तर पर कोई रियायत नहीं दी जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए ताकि वे सम्मान के साथ जी सकें। उन्होंने अपनी पेंशन में वृद्धि और बिजली और पानी के बिलों में रियायत की भी मांग की क्योंकि उनकी शारीरिक विकलांगता उन्हें शारीरिक श्रम के माध्यम से आजीविका कमाने से रोकती है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से उनकी चिंताओं को दूर करने और उनकी वैध मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।