लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
जम्मू, 30 जून (हि.स.)। स्थानीय नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के अपने मुख्य उद्देश्य के अनुरूप, भारतीय सेना ने पीर टोपा में 'स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यान' आयोजित किया। स्वास्थ्य जागरूकता पहल, हालांकि चुनौतीपूर्ण है, लेकिन स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और बीमारियों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भी है। इन कार्यक्रमों के लिए व्यापक शोध और आकर्षक प्रस्तुति की आवश्यकता होती है ताकि शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक स्वास्थ्य की सुलभता तक विभिन्न विषयों को प्रभावी ढंग से कवर किया जा सके।
इस कार्यक्रम में 46 पुरुषों, 52 महिलाओं और 43 बच्चों सहित 141 व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। व्याख्यान का प्राथमिक लक्ष्य उपस्थित लोगों को बीमारी की रोकथाम के बारे में शिक्षित करना, बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रबंधन में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था। मुख्य विषयों में अच्छी खाने की आदतों, संतुलित आहार योजनाओं, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और समग्र खुशी बढ़ाने का महत्व शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।