लोग की चाह, एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें मोदी : कौल
जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को बूथ जन संवाद अभियान के तहत विभिन्न जिलों में 25 कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों को पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित पार्टी के युवा नेताओं ने मुख्य रूप से संबोधित किया। महासचिव अशोक कौल ने ऐसे दो कार्यक्रमों को संबोधित किया। भाजयुमो उपाध्यक्ष युवराज सिंह ने पतरारा पंचायत में एक कार्यक्रम को संबोधित किया और भाजयुमो जिला अध्यक्ष नौशेरा रजत सिंह ने क्रमशः कालाकोट-सुंदरबनी में ठंडा पानी पंचायत में एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित किया।
अशोक कौल ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों के दौरान समाज के हर वर्ग के लाभ के लिए बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता 24 घंटे और सातों दिन काम करता है और जनता के बीच रहता है. उन्होंने कहा कि यह आउटरीच कार्यक्रम मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में स्थानीय आबादी को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने के बाद हुए विकास के बारे में विस्तार से बात की।
युवराज सिंह और रजत सिंह ने मोदी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को गिनाया और कहा कि मोदी सरकार कमजोर और उपेक्षित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शोषितों को मोदी सरकार से उचित सम्मान मिल रहा है। उन्होंने लोगों से पूरे देश और विशेषकर जम्मू-कश्मीर में विकास की गति को बढ़ाने के लिए 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार को सत्ता में लाने की अपील की। भाजपा के महासचिव और अभियान के जम्मू-कश्मीर प्रभारी विबोध गुप्ता ने अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 250 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और आज ही 25 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें वक्ताओं ने पंचायत और वार्ड स्तर पर लोगों तक पहुंच कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और कल्याण के शानदार कार्यों के बारे में बताया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।