आमजन ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं को सुनाई अपनी समस्याएं
जम्मू, 16 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष और जेएमसी के पूर्व मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने पार्टी सचिव विकास चौधरी और स्वच्छ भारत अभियान प्रभारी दिल बहादुर सिंह जम्वाल के साथ पार्टी मुख्यालय, जम्मू में साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर बोलते हुए, चंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मजबूत शासन मॉडल और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के कारण, लोगों ने देश की राजनीतिक व्यवस्था में अभूतपूर्व विश्वास विकसित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में भाजपा कैडर का समर्पण सराहनीय है और इसे उनकी दैनिक गतिविधियों में देखा जा सकता है।
इसी बीच गांधी नगर, नरवाल, कच्ची छावनी, बोहरी तालाब तिल्लो, पंजतीर्थी, बारामूला, बलवाल, रामनगर और अन्य स्थानों से आए प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों ने ट्रांसफार्मर लगाने, खेल के मैदान में घास और छोटे पौधे काटने, अतिक्रमण, आवंटन रद्द करने, गली/नाली की मरम्मत, हाई मास्ट लाइट की मरम्मत, हैंडपंप की स्थापना आदि निर्माण से संबंधित मुद्दे प्रस्तुत किए।
विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के संबंध में उच्चतम संतुष्टि दर हासिल करना है और इसलिए उन्होंने सार्वजनिक शिकायतों के निवारण के लिए कई चैनल खोलना सुनिश्चित किया है। दिल बहादुर सिंह जम्वाल ने कहा कि कई प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों ने इस धारणा के साथ भाजपा मुख्यालय का दौरा किया कि उनके मुद्दों पर कम से कम समय में ध्यान दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।