मोदी सरकार में लोगों ने देखा सुशासन मॉडल: जुगल

मोदी सरकार में लोगों ने देखा सुशासन मॉडल: जुगल
WhatsApp Channel Join Now
मोदी सरकार में लोगों ने देखा सुशासन मॉडल: जुगल


जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को भाजपा नेताओं ने त्रिकुटा नगर स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में साप्ताहिक जन शिकायत शिविर लगाया। इस दौरान, सांसद (लोकसभा) जुगल किशोर शर्मा, पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा, प्रचार सचिव अजय वैद और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेल के संयोजक पुनीत महाजन ने लोगों की शिकायतें सुनीं।

जुगल किशोर शर्मा ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब विशिष्ट जन कल्याण योजनाएं चलाकर जरूरतमंद लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लोगों ने सुशासन मॉडल देखा है, जो सक्रिय कदम उठाकर जनता के मुद्दों को हल करने के लिए उत्सुक है।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं और उनकी जरूरतों में मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कैडर लोगों की तकलीफों को कम करने के लिए सबसे आसान तरीके से उनसे जुड़ा रहता है।

जम्मू और उसके आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे और अपने क्षेत्र के व्यक्तिगत और विकास संबंधी मुद्दों आदि से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं। भाजपा नेताओं ने जनसमस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष समाधान के लिए उठाया। उन्होंने इसके लिए टेलीफोनिक और लिखित संचार भी किया। अजय वैद ने इस बात पर जोर दिया कि लोग बड़े विश्वास के साथ पार्टी मुख्यालय आते हैं कि भाजपा नेता उनके मुद्दों को धैर्यपूर्वक सुनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story