बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ वार्ड नंबर 7 के लोग कठुआ पुलिस स्टेशन पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ वार्ड नंबर 7 के लोग कठुआ पुलिस स्टेशन पहुंचे


कठुआ, 22 अगस्त (हि.स.)। निरीक्षण के नाम पर लोगों से बदतमीजी पर उतारू हो जाते हैं बिजली विभाग के कर्मचारी, कठुआ के वार्ड नंबर 7 के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल शिकायत लेकर कठुआ पुलिस स्टेशन पहुंचा।

शुक्रवार को कठुआ के वार्ड नंबर 7 के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल कठुआ पुलिस स्टेशन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 7 में बिजली विभाग की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारी वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 7 में कई गरीब लोग रहते हैं और मात्र एक या दो कमरे उनके पास है और उसी में खाना पीना और उनका रहना होता है। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी निरीक्षण के नाम पर उन्हें परेशान करते हैं। उनके घरों में घुस जाते हैं और हीटर ढूंढना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई करनी है तो कानूनी प्रावधान में जो जुर्माना है लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में पुलिस स्टेशन कठुआ में पहुंचे हैं और बिजली कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कार्रवाई है। जो आए दिन जांच के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग का कर्मचारी पुलिस स्टेशन में आए और जिन लोगों के साथ उसने अभद्र व्यवहार किया है उनसे माफी मांगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story