लोगों को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा : विबोध
जम्मू, 20 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा और अन्य नेताओं के साथ 'बूथ जन संवाद अभियान' कार्यक्रम के तहत अखनूर शहर में आमजन की सभा को संबोधित किया। बूथ जन संवाद अभियान के प्रभारी विबोध गुप्ता ने बताया कि यूटी में अब तक 2000 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और पिछले कार्यक्रमों में 2 लाख 15 हजार से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया था।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करना नहीं है, बल्कि उन लोगों की पहचान करना है जो पहले पंजीकृत नहीं हो सके थे और उन्हें भविष्य के लिए किसी न किसी योजना का लाभार्थी बनने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में लोगों की भारी भागीदारी यह बताती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और वे उन्हें सुनना चाहते हैं, उनका समर्थन करना चाहते हैं और उन्हें लगातार तीसरी बार पीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
विबोध गुप्ता ने कहा कि विशेष रूप से जम्मू में कांग्रेस, एनसी और पीडीपी की पिछली सरकारों की तुष्टीकरण नीतियों के कारण लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। सत्तर साल तक जब ये पार्टियाँ सत्ता में थीं, इनका अनुभव बहुत कड़वा रहा। 2014 से पहले, जम्मू क्षेत्र के लोगों को कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दलों के हाथों क्षेत्रीय भेदभाव का सामना करना पड़ा और उन्हें भगवान की देखभाल पर छोड़ दिया गया। नरेंद्र मोदी सरकार ने भेदभाव को खत्म करने और लिंग या धार्मिक विचार के बिना सभी क्षेत्रों को समान मानने के उद्देश्य से एक के बाद एक फैसले लिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।