भगवान परशुराम मंदिर की बिजली काटने पर भड़के लोग

WhatsApp Channel Join Now
भगवान परशुराम मंदिर की बिजली काटने पर भड़के लोग


जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम की वार्ड नंबर 56 गंग्याल में स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर की वीरवार शाम को बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी गई जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली प्रशासन ने मंदिर की बिजली काटने की कैसे हरकत की। उनका कहना था कि भगवान का घर सबका घर होता है और यहां हर कोई आता है और भगवान के घर की बिजली काटना क्या दर्शाता है।

मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि बीती रात विभाग के कुछ लोग आए और तार काटकर चले गए जिसके बाद मंदिर में अंधेरा पसर गया और रात और सुबह सवेरे पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि लोग मंदिरों में दान पुण्य करते हैं ताकि मंदिर में बेहतर सुविधाएं मिल सके लेकिन विभाग ने बिजली काटकर क्या मानसिकता दिखाई है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नही है।

लोगों ने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने दोबारा इस तरह का कोई कदम उठाया तो हम लोग नेशनल हाईवे बंद कर प्रदर्शन करेंगे। लोगों का कहना था कि बिजली काट कर हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई गई है जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं बताया गया है कि लोगों के विरोध के बाद विभाग ने मंदिर की बिजली फिर से जोड़ दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story