भाजपा को सबक सिखाने के लिए लोग उत्सुकता से कर रहे विस चुनाव का इंतजार : भल्ला
जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने शनिवार को कहा कि लोग भाजपा को उसकी जनविरोधी नीतियों के लिए सबक सिखाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। भल्ला आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भौर कैंप में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में भाजपा और उसकी छद्म सरकार की पोल खुल गई है, क्योंकि आम जनता की परेशानियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही हैं और सत्ता में बैठे लोगों को आम लोगों की परेशानियों को कम करने की जरा भी चिंता नहीं है।
भल्ला ने सभी मोर्चों पर मौजूदा सरकार की विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजनीतिक अनिश्चितता के अलावा जम्मू-कश्मीर पिछले दस वर्षों से शासन के संकट से भी जूझ रहा है। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि कांग्रेस ने बार-बार यह साबित किया है कि गुणवत्ता और क्षमता में सुधार करके लोगों को सुशासन कैसे प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने के बजाय जम्मू-कश्मीर में भाजपा की छद्म सरकार बेशर्मी से फर्जी आंकड़े पेश करके सस्ते प्रचार में लिप्त है और जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप के बारे में जम्मू-कश्मीर सरकार के हालिया बयानों को चुनौती दी।
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में तेजी लाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए भल्ला ने कहा कि कांग्रेस किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लोगों के समर्थन से कांग्रेस आने वाले दिनों में भाजपा और उसके गुर्गों को बेनकाब करेगी। जम्मू-कश्मीर में न्याय और समानता की नई व्यवस्था स्थापित करने के लिए निर्णायक जनादेश की मांग करते हुए भल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर के लोगों को मानवीय, कुशल, पारदर्शी, जवाबदेह और भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो पिछले 10 वर्षों से अहंकार और अमानवीय शासन का खामियाजा भुगत रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।