उपचुनावों में जनता ने भाजपा के अहंकार को हराया : कांग्रेस
जम्मू, 14 जुलाई (हि.स.)। 7 राज्यो की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता गदगद है। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने आरएसपूरा जम्मू साउथ विधानसभा के बावलियाना में ओबीसी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा है कि 13 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा महज 2 पर सिमट गई बाकी 10 पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीते जबकि 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उप चुनाव में बीजपी को मिली करारी हार यह दर्शाती है कि ये भाजपा के अहंकार की हार है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से देश मे महंगाई लगातार बढ़ रही है उससे गृहणियों को रोसोइ चलाना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। पढ़े लिखे युवा नोकरी के लिए भटक रहे हैं। उन्हें रोजगार नही मिल रहा और ये सब हो रहा है केंद्र सरकार की गलत नीतियों से। सतीश शर्मा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनते ही जम्मू कश्मीर के लोगो को बिजली और पानी में बहुत बड़ी राहत दी जाएगी ओर इसके साथ ही सरकारी दुकानों पर मिलने वाले राशन को भी बढ़ाया जाएगा ताकि गरीब जनता 2 समय का खाना आराम से खा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।