यह लोकतंत्र का उत्सव है और लोग इसमें बहुत जोश और जुनून के साथ भाग ले रहे हैं - देवेंद्र राणा

WhatsApp Channel Join Now
यह लोकतंत्र का उत्सव है और लोग इसमें बहुत जोश और जुनून के साथ भाग ले रहे हैं - देवेंद्र राणा


जम्मू, 1 अक्टूबर (हि.स.)। नगरोटा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने मंगलवार को जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों में विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और लोग इसमें बहुत जोश और जुनून के साथ भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है और वे खुद को विकसित भारत की इस यात्रा में शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story