जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांति, सामान्य स्थिति बहाल: विबोध


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। यूटी में चल रहे बूथ जन संवाद अभियान को आगे बढ़ाते हुए, जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव और पूर्व एमएलसी, विबोध गुप्ता, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री, प्रिया सेठी के साथ, वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने यहां जम्मू के गली कुम्हारा में कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम में स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, वार्डों के वरिष्ठ नागरिक और युवा शामिल हुए।
कार्यक्रम में बोलते हुए विबोध गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों और बैठकों को मिल रही व्यापक जन प्रतिक्रिया से पता चलता है कि लोग नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि 05 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में चीजें बदल गयी हैं। पिछले चार वर्षों के दौरान, लोगों ने शांति और सामान्य स्थिति की वापसी देखी है, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से काम कर रहे हैं, कोई पथराव नहीं है, कोई बंद का आह्वान नहीं है, बाजार खुले हैं, लोग निडर होकर घूम रहे हैं, पर्यटकों की आमद में भारी वृद्धि दर्ज की गई है, जी-20 जैसे वैश्विक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं।
विबोध गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी द्वारा संचालित सरकार की नरम और तुष्टिकरण नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर को अनिश्चितता, असुरक्षा, मौतों और विनाश, आतंकवाद के खतरे का सामना करना पड़ा, जिसने इस खूबसूरत राज्य को हर क्षेत्र में अविकसित छोड़ दिया। उन्होंने कहा, अगर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कुछ साल पहले सत्ता में आई होती तो जम्मू-कश्मीर में स्थिति बिल्कुल अलग होती।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।