विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देने के लिए वहीद पारा के पास 7 दिन का समय 

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 27 नवंबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर विधानसभा ने पीडीपी विधायक दल के नेता वहीद-उर-रहमान पारा को इस महीने की शुरुआत में सदन में उनके भाषण को लेकर जारी किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है।

विधानसभा के पहली बार सदस्य बने पारा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नजीर अहमद खान गुरेजी ने विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है।गुरेजी की ओर से स्पीकर को संबोधित एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि पारा ने 8 नवंबर 2024 को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान उनके खिलाफ कुछ आरोप लगाए हैं और अपमानजनक टिप्पणी की है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय में अवर सचिव काजी मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को पारा को भेजे पत्र में कहा कि इसके अनुसार मामला स्पीकर के समक्ष रखा गया जो मामले में आगे बढ़ने से पहले पारा से टिप्पणी लेना चाहते हैं । पत्र में पारा से कहा गया है कि वे सात दिनों के भीतर मामले में अपना जवाब दें ताकि इसे स्पीकर के समक्ष रखा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story