पीडीपी जरूरत पड़ने पर कांग्रेस-एनसी गठबंधन का समर्थन करने के लिए तैयार -नईम अख्तर
श्रीनगर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कल होने वाली मतगणना से पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर ने कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर कांग्रेस-एनसी गठबंधन का समर्थन करने के लिए तैयार है।
अख्तर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम एनसी-कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि हम उनके साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या पीडीपी वर्तमान में कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ बातचीत कर रही है, उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया। तीन चरणों में हुए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होगी। कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि गठबंधन में समान विचारधारा वाली पार्टियों के लिए दरवाजे खुले हैं।
----------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।