पीडीपी ने वेरिनाग में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 05 जनवरी (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के वेरिनाग स्थित डाक बंगला में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना रहा। सम्मेलन की अध्यक्षता पीडीपी के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद अशरफ मलिक ने की।

इस अवसर पर डोरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जी.ए. मीर के पैतृक गांव से जुड़े कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर औपचारिक रूप से पीडीपी का दामन थाम लिया। पीडीपी नेतृत्व ने नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र में संगठन को और मजबूती मिलेगी।

पीडीपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों और जनसरोकारों को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया और कहा कि जमीनी स्तर पर सक्रियता से ही पार्टी को मजबूत किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story