पवन शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के लिए 1430 करोड़ के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया

WhatsApp Channel Join Now
पवन शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के लिए 1430 करोड़ के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया


जम्मू, 02 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के राज्य सचिव पवन शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 1,430 करोड़ के विशेष राहत पैकेज को मंजूरी देने के मोदी सरकार के फैसले का तहे दिल से स्वागत किया है। उन्होंने इस कदम को ऐतिहासिक, दयालु और दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह बड़ा फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण, स्थिरता और समावेशी विकास के प्रति केंद्र की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पवन शर्मा ने कहा कि नव वर्ष-2026 के शुभ अवसर पर मोदी सरकार ने एक बार फिर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की कठिनाइयों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का प्रदर्शन किया है। स्वीकृत राहत राशि, क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण, आवश्यक सेवाओं को बहाल करने और प्रभावित परिवारों के दैनिक जीवन में सामान्य स्थिति वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह राहत पैकेज महज वित्तीय सहायता नहीं है बल्कि केंद्र सरकार की ओर से आश्वासन और विश्वास का एक मजबूत संदेश है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story