शोपियां के सोफानमन में रिश्वत लेते एक पटवारी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शोपियां के सोफानमन इलाके में एक पटवारी को तब गिरफ्तार किया जब उस पर एक ग्राहक से रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने का आरोप था। अधिकारियों ने आरोपी की पहचान शोपियां के तुर्कवांगम के आशिक हुसैन शाह के रूप में की।

अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई कि पटवारी ने एक सरकारी काम करने के बदले में गैर-कानूनी रिश्वत मांगी थी। इनपुट पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि कानून के संबंधित नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच करने वाले यह पता लगा रहे हैं कि क्या आरोपी पहले भी ऐसे कामों में शामिल था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दोहराया कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा और लोगों से बिना किसी झिझक के ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story