वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ शहीदों के नाम में भाग लिया

WhatsApp Channel Join Now
वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ शहीदों के नाम में भाग लिया


जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। आयुक्त सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रेरणा पुरी जो डोडा जिले की मतदाता सूची पर्यवेक्षक भी हैं ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। आयुक्त सचिव ने उपायुक्त डोडा हरविंदर सिंह के साथ डीसी कार्यालय डोडा में पौधे लगाने में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह पहल “एक पेड़ शहीदों के नाम“ नामक बड़े अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य उन शहीदों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है।

वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य डोडा जिले में हरित आवरण को बढ़ाना और जलवायु परिवर्तन से निपटने में पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह पहल डोडा में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए डोडा प्रशासन के व्यापक प्रयास का हिस्सा है जो अन्य क्षेत्रों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story