रियासी में पार्किंग और ट्रैफिक की अव्यवस्था से लोगों की दिनचर्या प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 9 दिसंबर (हि.स.)। रियासी शहर में पार्किंग और ट्रैफिक की अव्यवस्था आम लोगों के लिए दिनचर्या को कठिन बना रही है। तहसील ऑफिस के बाहर रोजाना जाम की स्थिति बनती है जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में निर्धारित पार्किंग का अभाव और कमजोर ट्रैफिक प्रबंधन केवल एक वाहन की गलत पार्किंग से कई गाड़ियों को घंटों तक जाम में फंसा देता है।

आज भी तहसील ऑफिस के बाहर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों ने ट्रैफिक को कई मिनटों तक बाधित रखा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने आरोप लगाया कि शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा और जिम्मेदार अधिकारी मौके पर दिखाई नहीं देते।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि रियासी में समुचित पार्किंग स्थल बनाए जाएं, ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित निगरानी की जाए ताकि शहर में जाम की समस्या कम हो और व्यवस्था पटरी पर लौटे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story