उपराज्यपाल ने पेरिस 2024 पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और राकेश कुमार को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
उपराज्यपाल ने पेरिस 2024 पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और राकेश कुमार को किया सम्मानित


उपराज्यपाल ने पेरिस 2024 पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और राकेश कुमार को किया सम्मानित


जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में पेरिस 2024 पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और राकेश कुमार को सम्मानित किया।

उपराज्यपाल ने पेरिस 2024 पैरालिंपिक में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर के पैरा तीरंदाजों को बधाई दी। पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार के साथ बातचीत करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उल्लेखनीय उपलब्धियों ने देश को गौरवान्वित किया है। उपराज्यपाल ने कहा कि आपका असाधारण प्रदर्शन युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा।

उपराज्यपाल ने तीरंदाजी कोच अभिलाषा चौधरी को भी सम्मानित किया और एथलीटों और कोच को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग और श्राइन बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story