स्वतंत्रता संग्राम के नायकों विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता संग्राम के नायकों विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित


कठुआ, 05 अगस्त (हि.स.)। स्वच्छता पखवाड़ा के बैनर तले जीडीसी मढ़हीन ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों विषय पर इंट्रा कॉलेज पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कॉलेज के छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता की देखरेख में किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया और कॉलेज के छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने समग्र कौशल और प्रतिभा को विकसित कर सकें। चित्रकला प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम स्थान नितिका और लवली ने, दूसरा स्थान मनीषा और दीक्षा ने और तीसरा स्थान तितिश और रितु ने प्राप्त किया। जिन्हें कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ बलबिंदर सिंह नोडल अधिकारी (स्वच्छता पखवाड़ा), डॉ मुनीशा देवी सहायक प्रोफेसर शिक्षा और प्रोफेसर मनु सैनी सहायक प्रोफेसर समाजशास्त्र जीडीसी मढ़हीन द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता का निर्णय लेने वाले संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह और प्रोफेसर अनूप शर्मा थे। कार्यक्रम में डॉ. शालू भी शामिल हुईं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story