स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया
कठुआ, 06 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जारी समारोहों के एक भाग के रूप में जीडीसी कठुआ की एनएसएस और एनसीसी इकाइयों द्वारा कॉलेज की योग्य प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता संघर्ष और राष्ट्रीय हीरो था। इस प्रतियोगिता में ग्यारह छात्रों ने भाग लिया, जहां उन्होंने सुंदर पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और हमारे देश की आजादी में राष्ट्रीय नायकों के योगदान को उजागर करती है।
प्रथम स्थान 5वें सेमेस्टर की स्नेहा शर्मा, दूसरा स्थान 5वें सेमेस्टर की भूमि महाजन और तीसरा स्थान तीसरे सेमेस्टर की तानिया राजपूत ने हासिल किया। कार्यक्रम का निर्णायक डॉ. संजय कार्लुपिया एचओडी भूविज्ञान, प्रोफेसर जगदीश कुमार एचओडी रसायन विज्ञान और प्रोफेसर चरणदीप हांडा एचओडी वाणिज्य द्वारा किया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज में इन गतिविधियों के आयोजन के लिए एनएसएस पीओ और एनसीसी एएनओ द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के एनएसएस पीओ डॉ. कुलबीर सिंह के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।