15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 23 सितंबर (हि.स.)। देश भर से 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र हैं।

केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 25 सितंबर को होने वाले मतदान में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। विस्थापित कश्मीरी पंडित मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल जिलों के 15 क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राहत और पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने कहा कि 15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता कल दूसरे चरण के चुनाव के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने वोट डालने के पात्र हैं।

चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे करवानी ने कहा कि जम्मू में 14,700 से अधिक ऐसे मतदाता यहां 19 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पंजीकृत हैं। इसी तरह दिल्ली में चार मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए 600 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता पंजीकृत हैं और उधमपुर में ऐसे ही एक मतदान केंद्र पर 350 से अधिक हैं। हालांकि कश्मीरी पंडितों की अधिकांश आबादी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में रहती है लेकिन मौजूदा विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए 600 से अधिक की मामूली संख्या ने पंजीकरण कराया है।

विस्थापित समुदाय के मतदाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था और सुविधाओं की सुविधा प्रदान करने की देखरेख कर रहे करवानी ने कहा कि बुधवार को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। 25.69 लाख से अधिक मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रमुख और पूर्व मंत्री तारिक हामिद क़रा, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद अल्ताफ बुखारी, मंत्री अली मोहम्मद सागर और अब्दुल रहीम राथर जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें चार कश्मीरी पंडित मैदान में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story