मानतलाई से नैना देवी मंदिर तक ट्रेक का आयोजन
जम्मू, 29 मई (हि.स.) । तवी ट्रेकर्स जेएंडके ने एक दिवसीय ट्रेक की श्रृंखला के आयोजन की दिशा में अपनी गति जारी रखते हुए, मानतलाई से नैना देवी मंदिर तक एक टोही ट्रेक का आयोजन किया। 14 ट्रेकर्स के समूह का नेतृत्व एक वरिष्ठ सदस्य सुशील सिंह ने किया और इसमें क्लब के सलाहकार राम खजूरिया, अध्यक्ष शवेटिका खजूरिया, जिला पर्वतारोहण संघ, जम्मू के संरक्षक विवेक चौहान तथा अन्य शामिल थे।
उधमपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर मानतलाई से 5 किमी की ट्रेक शुरू करते हुए, ट्रेकर्स ने ब्रिडल ट्रेल पर चढ़ते समय पवित्र सुधमहादेव और मानतलाई क्षेत्रों के सुंदर मनोरम दृश्यों का आनंद लिया। ट्रेकर्स लगभग 2 किलोमीटर तक फैले जंगल से हो कर भी गए। ट्रेक के शीर्ष बिंदु पर पहुंचने पर उनके सामने एक विशाल घास का मैदान दिखाई दिया, जो 7200 फीट की ऊंचाई पर हरे-भरे देवदार के जंगल से घिरा एक शांत स्थान था। नैना देवी के दर्शन करने के बाद ट्रेकर्स ने अच्छी तरह से आराम किया और जलपान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।