बाबा अमरनाथजी यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
बाबा अमरनाथजी यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन


जम्मू, 20 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति जम्मू रेलवे स्टेशन पर बाबा अमरनाथजी यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन कर रही है। यह पहल समिति के जनसेवा के मूल मिशन का हिस्सा है। समिति द्वारा संचालित लंगर, बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए आने वाले देश भर के तीर्थयात्रियों और भक्तों को शुद्ध और स्वस्थ भोजन प्रदान करता है।

भंडारे के 21वें दिन परमात्मानंद जी महाराज ने अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति के राष्ट्रीय समन्वयक सुनील शर्मा की उपस्थिति में दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विश्वनाथन जी महाराज ने विभिन्न राज्यों और विदेशों से आए यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने में उनके समर्पित प्रयासों के लिए स्वयंसेवकों की प्रशंसा की।

सुनील शर्मा ने बताया कि 21वें दिन विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में यात्रियों ने भोजन ग्रहण किया तथा ब्रह्मज्ञानी गुरुजी की शिक्षाओं के अनुसार मिठाई और फल सहित निरंतर भोजन उपलब्ध कराने के समिति के प्रयासों की सराहना की। समिति यह सुनिश्चित करती है कि तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन स्वच्छ, स्वादिष्ट, ऊर्जावान और पाचक सात्विक भोजन परोसा जाए। एकादशी और अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों पर व्रत रखने वाले तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, जो जम्मू ट्रांजिट कैंपों के लिए एक अनूठी सेवा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story