जम्मू के नारदी में कढ़ाई कार्यशाला का आयोजन किया

जम्मू के नारदी में कढ़ाई कार्यशाला का आयोजन किया
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू के नारदी में कढ़ाई कार्यशाला का आयोजन किया


जम्मू, 28 अप्रैल (हि.स.)। उन्नत एनजीओ ने रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) नारदी, अखनूर में एक कढ़ाई कार्यशाला का आयोजन किया और छात्राओं को विभिन्न तरीकों से कढ़ाई बनाने के तरीके सिखाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उन्नत एनजीओ के अध्यक्ष सुदर्शन कुमार अबरोल ने की। स्टाफ और छात्रों को संबोधित करते हुए अबरोल ने कहा कि हमारा एनजीओ पिछले एक साल से युवाओं को कौशल उन्मुखीकरण और विभिन्न प्रकार की चीजें बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि पहले वर्ष में, हमारे एनजीओ ने बच्चों और अन्य लोगों को मोमबत्तियाँ बनाना सिखाया और उन्हें अपना काम शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद संतुष्टि की बात है कि कुछ लोगों ने मोमबत्तियाँ बनाई हैं और उन्हें पैसा कमाने के लिए बाजार भेज रहे हैं। एनजीओ की महासचिव नीना अबरोल ने कहा कि आज हमें इस स्कूल में आने का मौका मिला और हमने बच्चों को विभिन्न तरीकों से कढ़ाई बनाने का काम सिखाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story