एसएमवीडीयू में छात्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ने विभिन्न कैरियर संभावनाओं पर छात्रों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। विटाल्थ फोर्जर्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के संस्थापक ऋषभ लाल ने अपनी टीम के सदस्यों, धनजय और आकांशा के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया। विटाल्थ डीटीयू, स्टार्टअप इंडिया, डीएसटी, एमईआईटीवाई, वीआईटी वेल्लोर और आईक्रिएट द्वारा वित्त पोषित एक स्टार्ट-अप है जो आयुष्मान डिजिटल मिशन को आगे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण सेवाओं के एंड-टू-एंड डिजिटल एकीकरण के साथ-साथ मेडिकल टेक्नोलॉजीज के डिजाइन और निर्माण पर काम कर रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान, छात्रों को विभिन्न उद्योग-प्रासंगिक पहलुओं, कौशल सेट और कार्यान्वयन के लिए स्टार्टअप आइडिया के व्यावहारिक अनुभव के बारे में जानकारी मिली। छात्र अपनी उम्र के उद्यमी के साथ बातचीत करके बहुत खुश और संतुष्ट थे। एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने विटाल्थ टीम का स्वागत किया और उनके साथ छात्र इंटर्नशिप और प्लेसमेंट पर आगे सहयोग की गुंजाइश पर चर्चा की। छात्र कल्याण के डीन, प्रो. आर. अत्री ने विटाल्थ टीम के साथ भी बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।