सुदूर गांवों की सहायता के लिए मोबाइल मेडिकल गश्ती का आयोजन किया
जम्मू, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना ने एक बार फिर राजौरी जिले के कलाल, थुस, पोथा और बत्सियाला के सुदूर गांवों के लिए मोबाइल मेडिकल गश्ती का आयोजन करके राष्ट्रीय रक्षा और मानवीय प्रयासों दोनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। गुज्जर और बकरवाल समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई यह पहल भौगोलिक रूप से अलग-थलग पड़े इन क्षेत्रों के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों का समाधान करने के लिए सेना के समर्पण को रेखांकित करती है।
बुधवार को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति से लैस और कुशल स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल गश्ती दल ने इन सुदूर गांवों में समय पर और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान करने के मिशन पर काम शुरू किया। भौगोलिक अलगाव और चुनौतीपूर्ण इलाकों को देखते हुए जो अक्सर इन समुदायों को मुख्यधारा की स्वास्थ्य सुविधाओं से अलग कर देते हैं यह पहल उनके समग्र कल्याण को बेहतर बनाने में अमूल्य साबित हुई।
चिकित्सा गश्ती का प्राथमिक उद्देश्य स्वास्थ्य जांच, बुनियादी जांच और सामान्य बीमारियों का मौके पर ही उपचार करके निवारक देखभाल प्रदान करना था। ग्रामीणों को बीमारी की शुरुआत को रोकने के लिए आवश्यक दवाएँ और स्वस्थ व्यवहार बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन भी मिला। कुल मिलाकर 96 ग्रामीणों को मोबाइल मेडिकल गश्ती से लाभ हुआ जिसमें 50 पुरुष, 27 महिलाएँ और 19 बच्चे शामिल थे। इस पहल ने न केवल तत्काल स्वास्थ्य आवश्यकताओं को संबोधित किया बल्कि स्वास्थ्य प्रथाओं पर महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।