निःशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now
निःशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया


जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर ने शनिवार को यहां एक निःशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में किडनी रोग (नेफ्रोलॉजी) के विशेषज्ञ डॉ. एस. के. बाली, मधुमेह एवं एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. जसप्रीत सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सुबी कक्कड़, जीएएमसी अखनूर के आयुर्वेदिक सर्जन डॉ. सुदेश गुप्ता और जीएएमसी अखनूर के डॉ. शैलेश सहित कई प्रमुख विशेषज्ञ शामिल हुए। इस शिविर में 16 डॉक्टरों की विशेषज्ञता से कुल 351 मरीजों को लाभ मिला। इन विशेष सेवाओं के अलावा, स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन (एलोपैथी), ईएनटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा निःशुल्क परामर्श भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राहत एवं पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष बलविंदर सिंह, रमणिक सिंह, आर.एस. जम्वाल, सुनील थुस्सू, मंजीत सिंह, डॉ. नीरू खारू सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

अरविंद करवानी ने स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण के अनुरूप केंद्र के प्रयासों की सराहना की और ऐसे मानवीय पहलों के लिए जनता से समर्थन का आग्रह किया। वे हर संभव तरीके से हमारी मदद करने के लिए भी आगे आए। शिविर में 50 हीमोग्लोबिन परीक्षण, 85 निःशुल्क रक्त शर्करा परीक्षण और निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story