निःशुल्क चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now
निःशुल्क चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.) । दूरदराज के इलाकों में लोगों की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए भारतीय सेना ने मस्तंधरा गांव में निःशुल्क चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य चुनौतीपूर्ण इलाके और मौसम के बावजूद बेहतर स्वास्थ्य और रहने की स्थिति सुनिश्चित करते हुए निवासियों और उनके पशुओं को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था।

इस शिविर में सेना के डॉक्टरों, सिविल डॉक्टरों और स्थानीय नागरिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिन्होंने रोगियों की सहायता के लिए मिलकर काम किया। चिकित्सा शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सामान्य और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करना था जिसमें ज़रूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाइयाँ प्रदान की गईं।

इस शिविर से नौ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 48 महिलाओं, 57 पुरुषों और 72 बच्चों सहित कुल 188 व्यक्तियों को लाभ हुआ। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सा सेवाओं ने चार घोड़ों, 12 भैंसों और 18 बकरियों सहित 54 जानवरों को परामर्श, टीकाकरण और दवाइयाँ प्रदान कीं। शिविर के प्रभाव को और बढ़ाने के लिए टीकाकरण, परिवार नियोजन और बाल स्वास्थ्य सेवा पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच आम बीमारियों के लिए निवारक उपायों, स्वच्छता, स्वच्छता के महत्व और लक्षणों को जल्दी पहचानने के बारे में जागरूकता फैलाना था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story