निःशुल्क चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
जम्मू, 16 जून (हि.स.)। भारतीय सेना ने सरकारी पशुपालन विभाग के सहयोग से सौनी और उसके आस-पास के सुदूर गांव में निःशुल्क चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य इन दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले गुज्जर और बकरवाल समुदाय और उनके पशुओं को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था।
शिविर, 'दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा टीमों का दौरा' पहल का हिस्सा था, जिसमें सेना के डॉक्टरों और स्थानीय नागरिक डॉक्टरों ने भाग लिया, जिन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयां और परामर्श प्रदान किए। कुल 114 व्यक्तियों (40 महिलाएं, 45 पुरुष, 13 लड़के, 16 लड़कियां) को चिकित्सा सहायता मिली, साथ ही 45 पशुओं को आवश्यक टीकाकरण और दवाएं दी गईं।
इस पहल का उद्देश्य पुंछ जिले के सुदूर क्षेत्रों के निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना था, जहां भूभाग और मौसम की स्थिति के कारण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच चुनौतीपूर्ण है। चिकित्सा सेवाओं के अतिरिक्त, शिविर के दौरान एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए अच्छी खान-पान की आदतों, संतुलित आहार योजना और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर बल दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।