रोजगार जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया
जम्मू, 3 जून (हि.स.)। भारतीय सेना ने थानमंडी में 'निवासी आबादी के लिए रोजगार पर व्याख्यान' आयोजित किया, जिसका उद्देश्य स्वरोजगार कौशल को बढ़ाना और दूरदराज के क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और निवासियों को बेरोजगारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न शैक्षिक और छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया, बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार की पहलों के बारे में विस्तार से बताया। प्रमुख कार्यक्रमों में कौशल विकास पहल, नौकरी मेले और एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम, आईआरडीपी, सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम, डीपीएपी, नेहरू रोजगार योजना, एनआरवाई और प्रधानमंत्री के एकीकृत शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, पीएमआईयूपीईपी जैसी योजनाओं के तहत उद्यमिता के अवसर शामिल थे।
इस व्याख्यान ने थानमंडी के निवासियों के लिए रोजगार की संभावनाओं को बेहतर बनाने में सामुदायिक विकास और समर्थन के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।