कुलगाम जिला उद्योग केंद्र ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विपणन एवं उद्यमिता पर जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now

कुलगाम, 18 दिसंबर (हि.स.)।

जिला उद्योग केंद्र कुलगाम ने श्रीनगर स्थित लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विपणन एवं उद्यमिता पर एक जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुलगाम के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त मोहम्मद अल्ताफ खान उपस्थित थे।

जिला उद्योग केंद्र, कुलगाम के महाप्रबंधक ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को योजना के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न लाभों के बारे में बताया और उन्हें इन लाभों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एमएसएमई के सहायक निदेशक ने अपने उद्घाटन भाषण में प्रतिभागियों को पारंपरिक कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन और ब्रांडिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया।

आईयूएसटी के संकाय द्वारा संचालित तकनीकी सत्र में पीएम विश्वकर्मा कारीगरों के कौशल को उन्नत करने के लिए प्रभावी उत्पाद प्रचार, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, प्रदर्शन, सोशल मीडिया मार्केटिंग और सामुदायिक आधारित कार्यक्रमों तथा छोटे व्यवसायों के लिए प्रभावी लागत निर्धारण, बजट निर्धारण और इन्वेंट्री प्रबंधन की रणनीतियों पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में पीएम विश्वकर्मा कारीगरों को सम्मानित भी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story