जी.सी.ओ.ई. जम्मू ने कलात्मक प्रतिभा दिखाने के लिए अंतर-कॉलेज मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की
जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) और राजकीय शिक्षा महाविद्यालय (जी.सी.ओ.ई.) जम्मू की सांस्कृतिक समिति ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार के संरक्षण में अंतर-कॉलेज मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन करने और उससे पैसे कमाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
डॉ. ज्योति परिहार ने अपने संबोधन में कौशल को अवसरों में बदलने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से उद्यमिता तलाशने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा मेहंदी लगाना एक सुंदर कौशल है और छात्रों को इस पर गर्व होना चाहिए और इसे न केवल कला के रूप में बल्कि कमाई के साधन के रूप में भी काम में लाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में आई.टी.ई.पी., बी.एड., एम.एड. और अन्य कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आईक्यूएसी संयोजक डॉ. शालिनी राणा ने भारी भागीदारी की प्रशंसा की जबकि कार्यक्रम का आयोजन करने वाली डॉ. दविंदर कौर ने खुशी और सांस्कृतिक एकता लाने में जातीय त्योहारों की भूमिका के बारे में बात की। प्रतियोगिता का समापन सर्वश्रेष्ठ मेहंदी डिजाइन के लिए पुरस्कार वितरण के साथ हुआ जिसका निर्णायक जम्मू के संगीत और ललित कला संस्थान की रुचिता दत्ता थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।