बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ विरोधी रैली का आयोजन किया
जम्मू, 13 अगस्त (हि.स.)। मंगलवार को मिशन स्टेटहुड पार्टी के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने जानीपुर हाई कोर्ट रोड पर बांग्लादेश और पाकिस्तान विरोधी एक उग्र रैली का नेतृत्व किया। इस प्रदर्शन में दोनों देशों के पुतले जलाए गए। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू और कश्मीर के छात्रों से जुड़ी हाल की घटनाओं और हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों पर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
भीड़ को संबोधित करते हुए, डिंपल ने बांग्लादेश में पढ़ रहे जम्मू और कश्मीर के हिंदू और मुस्लिम छात्रों के खिलाफ कथित हिंसा की निंदा की और बांग्लादेशी सेना पर अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जघन्य कृत्यों का आरोप लगाया जिसमें सार्वजनिक रूप से फांसी देना और धार्मिक स्थलों और संपत्तियों को नष्ट करना शामिल है। उन्होंने भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार और वैश्विक इस्लामी देशों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने पाकिस्तानी सेना की भी आलोचना की जिसमें हिंदुओं, सिखों और शिया मुसलमानों की हत्या, बलात्कार और जबरन धर्मांतरण सहित व्यापक अत्याचार शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि छह सौ प्रशिक्षित पाकिस्तानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) कमांडो और बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के सैनिकों ने जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ की है जिसमें डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, कठुआ, उधमपुर, बसोली और राम नगर शामिल हैं।
यह रैली जम्मू में हुए आतंकी हमलों की श्रृंखला के जवाब में आयोजित की गई है जिसमें डिंपल ने पिछले पचास दिनों में पंद्रह बड़ी घटनाओं की रिपोर्ट का हवाला दिया जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों और नागरिकों में पचास से अधिक लोग हताहत हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।