141 शिक्षकों को मास्टर्स के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। संभागीय विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के बाद जम्मू के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 141 प्रशिक्षित स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षकों को वेतन स्तर-6ई में मास्टर्स के पद पर पदोन्नत करने का आदेश दिया है।

आदेश के अनुसार, ये पदोन्नतियाँ उन शिक्षकों पर लागू होती हैं जिन्होंने 31 दिसंबर, 2024 तक बी.एड. की उपाधि प्राप्त की है और ये पदोन्नति 5 सितंबर, 2025 से सांकेतिक रूप से प्रभावी होंगी। उन्हें मास्टर्स के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से ही मौद्रिक लाभ प्राप्त होने लगेंगे।

आदेश में आगे कहा गया है कि 133 अधिकारियों की सतर्कता मंजूरी प्राप्त हो चुकी है और इन अधिकारियों को जम्मू जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात या समायोजित कर दिया गया है, जबकि शेष पदोन्नत शिक्षकों की नियुक्तियाँ आवश्यक सतर्कता मंजूरी प्राप्त होने के बाद जारी की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story