विपक्षी गठबंधन विघटनकारी एवं विभाजनकारी एजेंडे पर चल रहा है : चुघ
जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने रविवार को कहा कि घमंडी इंडिया गुट का विभाजनकारी और विघटनकारी एजेंडा खुलकर सामने आना शुरू हो गया है। सबसे पहले, उन्होंने सनातन धर्म को बदनाम किया और देश की सदियों पुरानी संस्कृति को खत्म करने का विघटनकारी आह्वान किया, फिर उन्होंने वरिष्ठ मीडियाकर्मियों का बहिष्कार करने की घोषणा की। यह स्पष्ट संकेत था कि यह गुट मीडिया की स्वतंत्र आवाज को दबाना चाहता है। इससे पहले, आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने भी यही किया था और अब पूरा घमंडी गठबंधन उसी लाइन पर चल रहा है।
चुघ ने कहा कि यह शर्म की बात है कि गठबंधन के पास योगदान करने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है क्योंकि इसकी योजनाएं और डिजाइन केवल प्रधान मंत्री की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए हैं जिसके लिए एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं। ऐसे सभी विघटनकारी मुद्दों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी दर्शाती है कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण और सामाजिक विघटन की नीति को अपनी सहमति दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।