स्वर्गवासी चमन अरोड़ा की याद में ऑनलाइन कहानी गोष्ठी का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
स्वर्गवासी चमन अरोड़ा की याद में ऑनलाइन कहानी गोष्ठी का आयोजन


जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। डोगरी संस्था जम्मू ने दिवंगत चमन अरोड़ा की याद में ऑनलाइन कहानी गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर उनकी लिखी तीन चर्चित लघु कथाएँ ' स्किन हेड ', 'इक होर अश्वत्थामा' और ' सिलसिला 'को प्रख्यात लेखकों प्रोमिला मन्हास, राजेश्वर सिंह 'राजू' और सुशील बेगाना ने प्रस्तुत किया।

कहानी गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डोगरी संस्था जम्मू के अध्यक्ष प्रो. ललित मगोत्रा ​​ने कहा कि उनके करीबी मित्र चमन अरोड़ा एक बहुत अच्छे लघु कथाकार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने कहानी बुनने में अपने स्वयं के शिल्प का इस्तेमाल किया और उनकी प्रत्येक कहानी उनकी उत्कृष्ट शिल्प कौशल और भाषा पर पकड़ का उदाहरण रही है। उनकी कहानियों के विषय अलग-अलग हैं और वह किसी विशेष क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनका दायरा व्यापक है।

उन्होंने याद किया कि यह मातृभाषा डोगरी के लिए सम्मान की बात थी जब प्रख्यात लेखक और पत्रकार खुशवंत सिंह ने चमन अरोड़ा की लघु कहानी ' सिलसिला ' को विभिन्न भारतीय भाषाओं में लिखी गई चुनिंदा लघु कहानियों के अपने संग्रह में शामिल किया था। दिवंगत कहानीकार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि संस्था डोगरी साहित्यकारों को उनके साहित्यिक योगदान के माध्यम से हमेशा याद करती रहेगी। ऑनलाइन कवि गोष्ठी का संचालन पवन वर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story