साइबर सेल कठुआ ने 30 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की राशी बरामद की, सतर्क रहने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
साइबर सेल कठुआ ने 30 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की राशी बरामद की, सतर्क रहने की अपील


कठुआ, 14 सितंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ दीपिका की देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 30,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

जनकारी के अनुसार 09/05/2024 को साइबर पर एक ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें एक शिकायतकर्ता शुभांकित बडवाल निवासी पटेल नगर कठुआ ने अपने बैंक खाते से 30 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना दी। अज्ञात जालसाज ने खुद को ट्रेडिंग एप्लिकेशन ग्रो का कर्मचारी बताकर उसकी ओर से शेयर बाजार में निवेश के लिए पैसे भेजने के लिए उसके साथ धोखाधड़ी की। जांच के दौरान प्रभारी साइबर सेल कठुआ एसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और गहन प्रयासों का प्रदर्शन किया और जालसाजों के खातों को फ्रीज कर दिया, जिनमें धोखाधड़ी की गई राशि स्थानांतरित की गई थी। वहीं 30 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है और पीड़ित के खाते में वापस जमा कर दी गई है, जबकि आगे की जांच जारी है। गौरतलब हो कि साइबर सेल कठुआ ने अब तक 26,86,161/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है। जिला पुलिस कठुआ ने आम जनता से सतर्क रहने और ऑनलाइन धोखाधड़ी का पता चलने पर तुरंत साइबर सेल कठुआ या राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story