किश्तवाड़ के झिन्हिनी नाला में हुआ एक सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल
किश्तवाड़, 12 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार सुबह किश्तवाड़ जिले में थनल्ला नाका के पास झिन्हिनी नाला में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह थनल्ला के पास एक अल्काज़र गाड़ी का जानलेवा हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान रिंकू राम बेटे नंदू राम निवासी चंबा के रूप में हुई है और घायलों की पहचान कलश कुमार (41) निवासी पोटा चंबा, जयराम सिंह बेटे बाघी राम निवासी भजरोता चंबा और चंदर बानी बेटे चमारू राम निवासी भजरोता चंबा के रूप में हुई है।
जल्द ही पुलिस और स्थानीय लोगों की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के प्राथमिक उपचार केंद्र में पहुंचाया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

