सोनमर्ग में कार के टैंकर से टकराने से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में आज सुबह एक वाहन के टैंकर से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कार कारगिल जा रही थी, तभी सोनमर्ग में ट्रकयार्ड के पास कार टैंकर से टकरा गई। कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए और दोनों को पीएचसी सोनमर्ग ले जाया गया जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान कारगिल निवासी मोहम्मद रजा हिबतुल्लाह पुत्र मोहम्मद हादी के रूप में हुई है और घायल की पहचान कारगिल निवासी जाकिर हुसैन हिबतुल्लाह पुत्र मोहम्मद हादी के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।