किश्तवाड़ के पिंजरारी में बाइक हादसे में युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 17 जनवरी (हि.स.)।

किश्तवाड़ जिले के डाचन क्षेत्र के पिंजरारी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया जबकि पुलिस पोस्ट डांगडुरू की टीम, प्रोजेक्ट साइट की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। हालांकि युवक की मौके पर ही गंभीर चोटों के चलते मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान अब्दुल मजीद पुत्र सुलु गुज्जर निवासी स्रावन, ठकराए क्षेत्र किश्तवाड़ के रूप में हुई है। शव को जिला अस्पताल किश्तवाड़ ले जाया गया जहां आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मृतक डांगडुरू में निर्माणाधीन 1000 मेगावाट जलविद्युत परियोजना में कार्यरत था जहां सड़क हादसों को लेकर पहले से ही सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story