वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
अनंतनाग, 2 अक्टूबर (हि.स.)। अनंतनाग में वेरीनाग के बोंगुंड इलाके में मुख्य सड़क पर बुधवार को एक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह बोंगुंड में मुख्य सड़क पर एक वाहन ने तीन पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान ग़ुलाम नबी मीर (67) पुत्र ग़नी मीर के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान हसीना (62) पत्नी गुलाम नबी और मुश्ताक अहमद मीर (46) के रूप में हुई है। सभी चिंगुंड डूरू के निवासी हैं। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।