मुगल रोड पर सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल
पुंछ, 29 अगस्त (हि.स.)। राजौरी और पुंछ जिलों को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड पर गुरुवार को हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि एक वाहन- ईको (जेके12डी-1910) गुरूवार सुबह चांदीमढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को उप जिला अस्पताल सुरनकोट ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उन्नत उपचार के लिए जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया। उनकी पहचान लाल हुसैन (23) पुत्र खादम हुसैन, शाहिद अहमद (18) पुत्र अब्दुल हक और तारिक (चालक) पुत्र मोहम्मद रशीद के रूप में हुई है।
मृतक की पहचान यासर अहमद पुत्र मंजूर अहमद के रूप में हुई है। एसडीएच सुरनकोट में उपचाराधीन घायलों की पहचानजफर इकबाल (23), शहनवाज अहमद (25), निसार अहमद (22), मकसूद अहमद (24) तथा मुख्तार अहमद सभी निवासी मरहोटे गांव के रूप में हुई हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।