एसएमवीडीयू में उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला
जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। रविवार को एसएमवीडी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसका विषय करियर के अवसरों के रूप में उद्यमिता और नवाचार था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय नवाचार और स्टार्ट-अप नीति और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल, एसएमवीडीयू के तत्वावधान में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रतिभागियों के साथ आयोजित किया गया था।
कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के दौरान, डॉ. आशुतोष वशिष्ठ, डीन, प्रबंधन संकाय और सीईओ टीबीआईसी एसएमवीडीयू ने नवाचार प्रथाओं की भूमिका पर जोर दिया। डॉ. सुप्रण कुमार शर्मा, निदेशक, निदेशालय क्यूए सेल, एसएमवीडीयू और मुख्य समन्वयक, ईडीसी-एसएमवीडीयू ने इस पर प्रकाश डाला। डॉ. दीपक जैन ने व्यावसायिक अवसरों की पहचान पर चर्चा की, दो सफल उद्यमियों, अमित कुमार पंडोत्रा और अभिनव शर्मा ने क्रमशः लेहर अप और सत्यमकेतु नाम के स्टार्टअप के साथ अपने अनुभव साझा किए और छात्रों के प्रश्नों को संबोधित किया।
अभिनव ने प्रकाश डाला कैसे उन्होंने सत्यमकेतु नाम से अपना शहद उद्यम शुरू किया और अगले एक दशक में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व पर जोर दिया, वहीं अमित ने हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था में पर्यटन के महत्व पर चर्चा की और कैसे वह अपने ब्रांड लेहरअप का विस्तार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।