जीडीसी महिला कठुआ में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
जीडीसी महिला कठुआ में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित


कठुआ, 17 अगस्त (हि.स.)। जीडीसी महिला कठुआ के परिसर में शिक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय आजादी का अमृतसर महोत्सव पर अनेकता में एकता का महत्व था।

शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना देवी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए समय-समय पर विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों को बढ़ाकर विविधता में एकता को मजबूत करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर डलू और तानिया (सेम 5) ने एक सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया और भारती, सुहानी, राधू, डाली ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। निर्दोश ने सुन्दर डोगरी कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सावी बहल के मार्गदर्शन में किया गया। सेमिनार में शिक्षा विभाग के विभिन्न सेमेस्टर के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story