28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद
श्रीनगर 23 सितंबर (हि.स.)। श्रीनगर शहर के नूरबाग इलाके के पंपोश कॉलोनी में 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मिला।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का शव श्रीनगर के नूरबाग में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला। बाद में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।