रामनवमी के पावन पर्व पर बावे वाली माता के मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जम्मू,, 12 अक्टूबर (हि.स.)। रामनवमी के पावन अवसर पर बावे वाली माता के मंदिर में श्रद्धालुओं ने माथा टेक अपने परिवार और जम्मू कश्मीर की खुशहाली की दुआ की। आज सुबह से जम्मू शहर और अन्य इलाकों से आए श्रद्धालु माता रानी के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। कतारों में खडे श्रद्धालुओं में माता रानी के दर्शन करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने कहा कि कुछ लोगों ने शुक्रवार को तो कुछ लोग आज माता रानी के दर्शन कर अपने व्रत खाेले हैं। माता रानी सदैव पूरी दुनिया पर अपनी कृपा बनाए रखे। इसकी मनोकामना के साथ आज हम जहां आए हैं।
वहीं मंदिर के पुजारी महंत बिट्टा ने कहा कि 9 नवरात्रि के दौरान भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया। उनके लिए हर सुविधा दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।